आगरा: ताजगंज क्षेत्र के टीडीआई मॉल के निकट स्थित होटल स्टार ऑफ ताज में एक कमरे में 21 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि उसके साथ मौजूद एक युवक घटना के बाद से फरार है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, होटल के स्टाफ ने युवती को मृत पाया था। युवती ने अपने नाम से कमरा नंबर 207 बुक करवाया था। पुलिस युवती के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल स्टाफ ने बताया कि युवती के साथ एक युवक भी कमरे में मौजूद था। घटना के बाद यह युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस युवक की तलाश में जुटी हुई है।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में हत्या या आत्महत्या के किसी भी एंगल से इंकार नहीं कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।