राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शर्मसार हुई मर्यादा: संजय प्लेस में गुफा मॉडल शॉप पर धड़ल्ले से बिकी शराब!

Jagannath Prasad
3 Min Read

आगरा: गुरुवार को गांधी जयंती के पावन अवसर पर जहां पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया जा रहा था, वहीं आगरा के मुख्य व्यापारिक केंद्र संजय प्लेस में गुफा मॉडल शॉप पर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई गईं। सरकार के आदेश पर शहर की सभी शराब दुकानें बंद होने के बावजूद, यह दुकान पुलिस चौकी से चंद दूरी पर धड़ल्ले से संचालित थी और अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी।

पत्रकार की ‘ब्रेकिंग’ पर जागा प्रशासन

आबकारी विभाग की शिथिलता के चलते यह अवैध धंधा बेखौफ चल रहा था। जैसे ही अग्र भारत के पत्रकार लक्ष्मण शर्मा ने इस घटना की ब्रेकिंग न्यूज़ प्रसारित की, मानो थाने से लेकर चौकी तक अलर्ट मोड पर आ गया।

See also  PM Awas Yojana 2025: पक्के घर का सपना अब और भी आसान! सरकार ने किए बड़े बदलाव, 3 दिन में मिलेगा बिल्डिंग परमिट

खबर मिलते ही संजय प्लेस पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार स्वयं पूरी टीम के साथ तेज गति से मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही गुफा मॉडल शॉप के अंदर से शराब बेच रहे लोग तुरंत भाग गए। चौकी इंचार्ज का त्वरित एक्शन वाकई काबिले तारीफ रहा।

बंद शटर के पीछे अवैध धंधा

शर्मनाक बात यह रही कि जहां एक ओर पूरा राष्ट्र महापुरुष को याद कर रहा था, वहीं दूसरी ओर संजय प्लेस जैसे मुख्य स्थल पर यह अवैध बिक्री जारी थी।

गुफा मॉडल शॉप के बाहर शटर लगा हुआ था, लेकिन अंदर से शराब बेची जा रही थी।

See also  आगरा पुलिस और खनन विभाग ने की अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई

 

इस घटना से यह साफ हो गया कि शराब माफिया सरकारी आदेशों की परवाह नहीं करते और महापुरुषों के जन्मदिन को भी शर्मसार करने से नहीं चूकते।

आबकारी विभाग पर सवाल

इस घटना ने सीधे तौर पर आबकारी विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि क्या आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में है, जिसके चलते अवकाश वाले दिन भी शराब की अवैध बिक्री हो रही है?

अब देखना यह होगा कि इस दिन जो शराब बेची गई, वह तस्करी की थी या फिर गुफा मॉडल शॉप के रिकॉर्ड से बेची जा रही थी। फिलहाल, महात्मा गांधी की जयंती पर शराब की दुकानें बंद होने के कारण शराबी देर रात तक दुकान के आगे इधर-उधर शराब मिलने की सूचना पूछते नजर आए।

See also  UP News: 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, स्थानीय देवताओं और महापुरुषों को समर्पित

किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी- विनोद कुमार चौकी इंचार्ज

जब इस संबंध में मौके पर संजय प्लेस पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवकाश वाले दिन किसी भी कीमत पर शराब नहीं बिकने दी जाएगी और यदि कोई शराब बेचता हुआ पकड़ा गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

 

See also  आगरा में सोने-चांदी के बड़े कारोबारी अजय अवागढ़ के यहां आयकर विभाग का छापा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement