शारदीय नवरात्रि पर्व को 111 कन्या लांगुराओं का पूजन कर मनाया #Agranews

Sumit Garg
1 Min Read

आगरा (शमशाबाद) – शारदीय नवरात्रि के छठे दिन, श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट ने श्रीनाथजी की रसोई में 111 कन्या लांगुराओं का पूजन कर उनके साथ भव्य भोजन का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए, जिससे बच्चे खुशी से ‘जय माता दी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते दिखे।

संस्थान के संस्थापक संरक्षक कुंजविहारी अग्रवाल ने बताया कि श्रीनाथजी की रसोई में हर धार्मिक और राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन विशेष भोग प्रसादी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।

See also  आगरा: सुनील शर्मा हत्याकांड में उच्च न्यायालय का हस्तक्षेप, सीबीसीआईडी की विवेचना पर सवाल

श्रीनाथजी की रसोई में 111 कन्या लांगुराओं का पूजन कर उनके साथ भव्य भोजन का आयोजन किया।

इस आयोजन में संस्थापक संयोजक पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सभासद रामप्रकाश अग्रवाल, रामविलास शर्मा, अरविंद अग्रवाल, रामसेवक अग्रवाल, विनोद गर्ग, सनत गुप्ता, श्यामसुंदर शर्मा, धर्मेंद्र, नरेन्द्र, और मुनेंद्र शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे।

शारदीय नवरात्रि के इस विशेष आयोजन ने न केवल कन्याओं का सम्मान किया, बल्कि समाज में एकता और भक्ति की भावना को भी बढ़ावा दिया। श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट की यह पहल इस पर्व को और भी विशेष बना गई।

 

 

 

See also  Agra News: फतेहपुर सीकरी में गोल्फ कार्ट दुर्घटना, महिला पर्यटक और गाइड सहित कई घायल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment