मनीष अग्रवाल
किरावली। असंख्य भक्तों की श्रद्धा के केंद्र बिंदु कर रूप में स्थापित कुंडा धाम, शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव भक्ति में पूरी तरह लीन हो गया। मन्दिर पर पहुंचे भक्त शिव की महिमा के गुणगान कर रहे थे।
आपको बता दें कि मन्दिर महंत महाराज जी के सानिध्य में शिव पार्वती विवाह महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। शिव और पार्वती के स्वरूपों ने विधि विधान के साथ विवाह की रस्में पूरी की। महाराज जी महाशिवरात्रि पर्व के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सृष्टि के पालनहार भगवान शिव ही हैं। अपने अंदर के अवगुणों को बाहर निकालकर प्रभु भक्ति में लीन होना ही भोलेनाथ को सदैव स्वीकार्य होती हैं।
उन्होंने सदैव इस पृथ्वी पर धर्म की ध्वजा फहराई। वहीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज रविवार 19 फरवरी को सुबह कुंडा धाम पर खाटू श्याम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। शाम को भव्य जागरण का आयोजन होगा। कार्यक्रम हेतु पूरे कुंडा धाम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। दूरदराज के क्षेत्रों से भक्त दर्शानार्थ पहुंच रहे हैं।