फिरोजाबाद में श्री दिगम्बर जैन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव 2 अक्टूबर को

admin
By admin
2 Min Read

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद के ग्राम चंद्रवाड़ में प्राचीन श्री दिगम्बर जैन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे बब्बू जी की जीन से भगवान चंद्रप्रभु की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी जो ग्राम चंद्रवाड़ में बने अति प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। इस एक दिवसीय महोत्सव में अनेकों धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

महोत्सव आयोजन कमेटी के महा मंत्री ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में नगर एवं दूरदराज क्षेत्रों के श्रद्धालुओं का पूर्ण सहयोग रहता है तथा अनेकों जिलों से श्रद्धालु इस मेले में आते हैं अतः उनकी समस्त व्यवस्थाएं महोत्सव कमेटी द्वारा की जाती हैं।

See also  रोमांस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकलांगों के लिए कैम्प का आयोजन, 6 से 8 फरवरी तक निशुल्क चिकित्सा सहायता और उपकरण उपलब्ध

महोत्सव में ग्राम चंद्रवाड़ पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को सुहाग नगर चौराहा, संत सिनेमा, राजा जी नर्सिंग होम, कोटला रोड, आदि जगहों से बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। तथा चंद्रवाड़ गेट से छोटे वाहनों की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

चंद्रवाड़ महोत्सव में कमेटी के अध्यक्ष मनीष जैन, कोषाध्यक्ष कृष्णा जैन, ऑडिटर हिमांशु जैन, मनोज जैन दद्दा, संजीव जैन एडवोकेट, मनोज जैन, अतुल जैन, योगेंद्र प्रकाश जैन, राजीव जैन रागी, प्रदीप जैन, अनिल जैन कल्लू आदि कमेटी के पदाधिकारियो ने नगर की समस्त जैन समाज से महोत्सव में अधिक से अधिक पहुंच कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

See also  Kheragarh News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा स्ट्रीट लाइट का चेयरमैन ने किया लोकार्पण

महोत्सव की प्रमुख विशेषताएं

  • प्रातः 7 बजे बब्बू जी की जीन से भगवान चंद्रप्रभु की भव्य रथयात्रा
  • ग्राम चंद्रवाड़ में बने अति प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में अनेकों धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • नगर एवं दूरदराज क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था
  • चंद्रवाड़ गेट से छोटे वाहनों की निशुल्क व्यवस्था

महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील

  • महोत्सव में अधिक से अधिक पहुंच कर धर्म लाभ लें
  • सुरक्षा व्यवस्था का पालन करें
  • साफ-सफाई का ध्यान रखें
  • अपने साथ पर्याप्त मात्रा में पानी और खाद्य सामग्री लेकर आएं

See also  सॉलिड तर्क हैं, योगी जी, मुफ्त करो महिलाओं के लिए बस यात्रा
Share This Article
Leave a comment