श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र के लिए किया अपना सर्वस्व न्योछावर – सत्यपाल सिंह यादव

Sumit Garg
1 Min Read

घिरोर ( मैनपुरी ) – रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ब्लॉक परिसर में श्रद्धा व सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव व मुख्य अतिथि चेयरमैन यतेन्द्र जैन ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश में अनुच्छेद 370 हटाने की आवाज सबसे पहले उठाई थी और ‘एक देश, एक विधान की भावना के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके विचार आज भी युवाओं को देशसेवा की प्रेरणा देते हैं।

See also  आगरा में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हुआ भव्य कीर्तन दरबार, विभिन्न रागी जत्थों ने किया समर्पण

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।सभी ने डॉ. मुखर्जी के विचारों और योगदान को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर चेयरमैन यतेन्द्र जैन,मंडल अध्यक्ष संजीव बघेल,संध्या कठेरिया,स्वाति शर्मा,
पूर्व चेयरमैन दिनेश जाटव,चंद्रपाल तोमर,बृजेश चौहान,टीटू यादव,दीपक जैन,राजू वर्मा,राहुल यादव,राम प्रताप रघुवंशी,प्रदीप चौहान,अनिल मिश्रा,भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

See also  हाथरस में सट्टेबाजों पर गिरी गाज: थाना सासनी की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement