सिकंदरा पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे 15 जुआरियों को पकड़ा

Jagannath Prasad
4 Min Read

आगरा। आगरा पुलिस ने थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत होटल शेल्टर में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 14 लाख रुपये नगद, 22 मोबाइल, ताश के पत्तों की गड्डियां व कई वाहन बरामद किये हैं।

पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर आगरा जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना सिकंदरा पुलिस टीम द्वारा गश्त की जा रही थी, इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि सिकन्दरा चौराहा पर स्थित होटल शेल्टर में जुआ चल रहा है।

कमरे में होटल का मालिक सुमित, कुख्यात जुआरी संजय जैन उर्फ संजय कालिया अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हार -जीत की बाजी लगाकर बड़े स्तर पर जुआ करा रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही और उनकी टीम द्वारा होटल पर छापेमारी की गई। होटल को चारों ओर से घेरकर मौके से 15 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे एवं मालफड़ से रु०14,00,110/-, 05 वाहन, 17 मोबाइल, 10 फर्जी आधार कार्ड एवं 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।

See also  विश्व एड्स दिवस पर निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग इस होटल में सुमित और संजय के बुलाने पर एक-दो बार ही आये हैं। हम लोग रुपयों के लालच में आकर हार-जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे थे।

थाना सिकंदरा पुलिस ने इस सम्बन्ध में थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0 757/2023 धारा 420/467/468 भादवि एवं उत्तरप्रदेश सार्वजनिक द्यूत अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मौके से संजय जैन उर्फ संजय कालिया पुत्र स्व0 लखमीचन्द जैन निवासी नन्दनपुरम थाना सिकन्दरा आगरा, सुमित गौतम पुत्र रामगोपाल गौतम निवासी अवधपुरी थाना कमलानगर आगरा, महेश कुमार सिंह पुत्र श्रीलाल सिंह निवासी प्रताप नगर थाना जगदीशपुरा आगरा, हरिशंकर पुत्र रामबाबू निवासी हरीश नगर थाना सिकन्दरा आगरा, रूप किशोर सहगल पुत्र विजय कुमार सहगल निवासी आलोक नगर जगदीशपुरा आगरा, मो0 फुरकान पुत्र शराफत हुसैन निवासी हींग की मण्डी थाना कोतवाली आगरा, मनीष पुत्र ताराचन्द मयानी निवासी आवास विकास कालोनी बोदला जगदीशपुरा आगरा, शाहरुख पुत्र शरीफ जेब निवासी जेड़पुरा थाना लोहामण्डी आगरा, सचिन पुत्र सुरेश चन्द्र गोयल निवासी अवधपुरा बल्केश्वर थाना कमलानगर आगरा, प्रवीण कुमार वर्मा पुत्र स्वा) कालीचरन वर्मा निवासी शान्तिनगर थाना कमलानगर आगरा, वसीम पुत्र अली हुसैन निवासी टी अजमेरी खां थाना मण्टोला आगरा, राधा कृष्ण पुत्र बंगाली मल निवासी बल्केवर थाना कमलानगर आगरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

See also  फिरोजाबाद: विवाद के चलते युवक ने लगाई फांसी

पुलिस की कार्रवाई को आम लोगों ने सराहा

पुलिस की इस कार्रवाई को आम लोगों ने सराहा है। लोगों का कहना है कि यह एक सराहनीय कदम है। इससे जुआ जैसी बुरी आदतों पर रोक लगेगी और लोगों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा।

See also  मैनपुरी में मीडिया कर्मी और बेटी के साथ अपहरण की कोशिश, भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, दो को किया पुलिस के हवाले
Share This Article
Leave a comment