सीकरी के आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

admin
By admin
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के ग्राम दूरा निवासी आरक्षी की राजस्थान में हुई दुर्घटना के बाद उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई । आरक्षी की मृत्यु के खबर से परिवार में कोहराम मच गया । बता दे थाना क्षेत्र के ग्राम दूरा निवासी सुरेश चंद्र के मझले पुत्र धर्मवीर मैनपुरी में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है । उनकी नियुक्ति 2011 बैच में हुई थी ।

आरक्षी धर्मवीर विगत 14 नवंबर को जयपुर गए थे वहां से लौटते वक्त दोसा के निकट हुई दुर्घटना में घायल हो गए थे । उसके पश्चात उनका इलाज जयपुर के स्थान में चल रहा था । जहां बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु की खबर से गांव में शोक की लहर फेल गई । मृत आरक्षी का शब देर सांय गांव में पहुंचा। जहां पुलिस की टीम द्वारा सलामी दी गई और उनका दाह संस्कार किया गया। बता दें धर्मवीर के पिता किसान है उनका विवाह भी हो चुका है तथा उनकी एक पुत्री भी है।

See also  लखनऊ: सामूहिक हत्याकांड के फरार आरोपी बदर का वीडियो सामने आया, पांच महिलाओं की हत्या से जुड़ी नई बातें
See also  पच्चीस लाख की लागत से बनेगा गाँव से लेकर यमुना तक नाला
Share This Article
Leave a comment