आगरा (फतेहपुर सीकरी) । थाना पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पांच वारन्टियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला तालाब निवासी इमरान, तेहरादरवाजा निवासी सागर, मोहल्ला कीली खाना निवासी इमरान पुत्र चुनना एवं ग्राम मगोली कला निवासी भीकम, ग्राम जहानपुर निवासी ताराचंद को न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।