खेरागढ़। कस्बा इरादत नगर से सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाला मिहावा मार्ग इस समय मुम्बई की जुहू चौपाटी जैसा बन गया है। इस मार्ग पर जल भराव की समस्या कोई नई बात नहीं है ऐसा लगता है की जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी नहीं है या वे जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं इस मार्ग पर करीब 200 मीटर तक 2 से 3 फुट गहरा गंदा पानी भरा हुआ है जिसमे बदबू के साथ मच्छर पनप रहे हैं जिससे क्षेत्र में संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र वासियों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है फिलहाल इरादत नगर मिहावा मार्ग पर जल भराव की समस्या जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।