जनकपुरी में बनाए छह सेक्टर, चप्पे चप्पे पर रखेंगे नजर, हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था होगी बेहतर

Sumit Garg
4 Min Read

हर सेक्टर में 25-25 जनों की टीम के साथ सुरक्षा को जुटेंगे 200 कार्यकर्ता, सेक्टर प्रभारी को प्रत्येक घंटे भेजेंगे अपने समूह की सेल्फी, वॉकी टॉकी से रहेंगे कनेक्टेड

श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बनाई रणनीति, सुरक्षा कार्ड का किया विमोचन

 

 आगरा। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे भव्य और विशाल जनकपुरी महोत्सव में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए *श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में* लाखों श्रद्धालुओं और राम भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार शाम होटल सेलिब्रेशन में सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी और उनकी टीम के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में रणनीति को अंतिम रूप प्रदान किया गया।

See also  वी वी एन एबेनेजर स्कूल में लाला लाजपत राय का जन्मदिन मनाया

इस अवसर पर *राज्यसभा सांसद नवीन जैन, समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, सह प्रमुख मयंक पाठक एवं गौरव परमार द्वारा सुरक्षा कार्ड का विमोचन* भी किया गया।

*सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी* ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे जनकपुरी क्षेत्र को छह सेक्टर में बांँटा गया है। इनमें एबीसीडी ब्लॉक के मार्ग, कमला नगर मेन रोड और जनक महल शामिल है। प्रत्येक सेक्टर में 25-25 कार्यकर्ताओं की टीम के साथ एक सेक्टर प्रभारी और दो सह प्रभारी मौजूद रहेंगे। सभी सेक्टर्स को कोऑर्डिनेट करने के लिए एक कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था रहेगी।सभी लोग आपस में वॉकी टॉकी से कनेक्टेड रहेंगे। कुल 200 युवाओं की टीम एक जैसी टी-शर्ट पहने हुए सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी।

See also  जिला बदर को ढोल-नगाड़ों के साथ जिले से बाहर निकाला, घिरोर में पुलिस ने की कार्रवाई, विधानसभा उपचुनाव से पहले शांति व्यवस्था कायम

उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर प्रभारी प्रत्येक घंटे सेक्टर कोऑर्डिनेटर को अपने समूह की सेल्फी लेकर भेजेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षा में लगे सभी कार्यकर्ता अपनी जगह पर मुस्तैद हैं।

उन्होंने बताया कि मिथिला महल पर लगभग 35 कार्यकर्त्ता लगाए जाएंगे जो मुख्य बैरिकेडिंग के पास एंट्री, एग्जिट और वीआईपी पास की चेकिंग में रहेंगे। वीवीआईपी मार्ग से एंट्री के लिए 30 युवा साथी एनसीसी के लगाए जाएंगे।

इस दौरान *सुरक्षा टीम के कोऑर्डिनेटर यशपाल ठाकुर, सेक्टर प्रभारी आलोक वैष्णव, राहुल कुशवाह, मोनू भारती, मोहित शर्मा, रितिक, सह प्रभारी नारायण चतुर्वेदी, आशीष शर्मा, आकाश राठौर, गोपी माहौर, रंजीत राठौर, मनीष कुशवाह, राजू, सचिन, युवराज सिंह और राहुल कुशवाह, डोला (झाँकी) सुरक्षा प्रमुख विनोद परमार, गौरव तिवारी और ब्रजेश वर्मा* प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

See also  अग्रोहा धाम की एक झलक देखने पहुंचे हजारों अग्रवंशी: कर्मयोगी बना अग्रोहा धाम, अग्रसेन को किया प्रणाम

इस दौरान श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के *महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पोद्दार, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, राजेंद्र तिवारी, स्वदेश विकल, रामगोपाल अग्रवाल, दीपक माहेश्वरी एडवोकेट, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, जितेंद्र तिवारी, चंद्रवीर सिंह, तपन अग्रवाल, गौरव चौहान, अमित अग्रवाल पारुल, प्रवीण अग्रवाल, सौरभ पाठक, पवन अग्रवाल, केके अग्रवाल, संदेश शर्मा सप्पू भाई, अमित ग्वाला, हरीश शर्मा गुड्डू भाई, जुगल श्रोत्रिय और संजीव शर्मा* भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

See also  अग्रोहा धाम की एक झलक देखने पहुंचे हजारों अग्रवंशी: कर्मयोगी बना अग्रोहा धाम, अग्रसेन को किया प्रणाम
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement