एटा (प्रदीप यादव): जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव दतौली में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन टंकी से अज्ञात चोरों ने 5 सोलर पैनल चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलने पर कार्यदायी संस्था के फील्ड ऑफिसर ने थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, गांव दतौली में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए आवश्यक विद्युत की आपूर्ति हो सके इसके लिए सोलर पैनल लगाए गए थे। मध्य रात्रि के समय अज्ञात चोर टंकी परिसर में घुसकर सोलर पैनल को खोलकर ले गए। सुरक्षा में तैनात दोनों चौकीदार सोते रहे और शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलने पर कार्यदायी संस्था के फील्ड ऑफिसर सुनील कुमार ने थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
