एटा में कुत्ते को बचाने के चक्कर में सैनिक के बेटे ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह हुई। वह पालतू कुत्ते को लेकर टहलाने निकला था। ट्रेन के हॉर्न बजाने पर कुत्ता पटरी की ओर भागा। उसे बचाने के लिए किशोर ने उसकी जंजीर नहीं छोड़ी। नतीजतन दोनों पटरी की तरफ खिंचे चले गए और दोनों की कटकर मौत हो गई।
मामला मिरहची थाना क्षेत्र के सुपैती गांव का है। गांव निवासी सूर्यप्रकाश सेना में जवान हैं। वह बच्चे की पढ़ाई के लिए परिवार के साथ शहर के न्यूज संजय नगर में रहते हैं। शनिवार की सुबह उनके बेटे श्रीकृष्ण (12) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कृष्णा पटरी किनारे पालतू कुत्ते को लेकर टहलाने गया था। इसी समय एटा से टूंडला जा रही सवारी गाड़ी आई। दोनों बारथर की ओर वाली पटरी पर थे।
ट्रेन ने कुछ दूरी पहले से हॉर्न बजाया। हॉर्न की आवाज सुनकर कुत्ता हड़बड़ा गया और जंजीर खींचकर पटरी तरफ भागने लगा। कुत्ते को बचाने लिए श्रीकृष्ण ने उसकी जंजीर नहीं छोड़ी। इसकी वजह से दोनों पटरी पर पहुंच गए और ट्रेन की चपेट में आ गए। श्रीकृष्ण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कुत्ता घायल हो गया। कुछ समय बाद उसकी भी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वह शव को लेकर घर आ आए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया कि किशोर श्रीकृष्ण पांचवीं का छात्र था। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे ट्रेन की चपेट में आने से किशोर और उसके पालतू कुत्ते की मौत हुई है। परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है।