मैनपुरी (घिरोर) । शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व चेयर मैन के आवास पर कुछ लोगो को बुलाकर परिचय के साथ फोटो भी खींची।
रविवार को गोकुलपुर निवासी राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पुत्री की शादी समारोह कुरावली रोड गीता पैलेस में पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता की । उसके पश्चात पूर्व चेयर मैन अनिल गुप्ता के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने लोगो से मुलाकात की।
पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया।
अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि 2024 में भाजपा का सफाया हो जाएगा । जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है और सपा पार्टी की ओर देख रही है । अभी हाल में ही आया केंद्र सरकार के द्वारा बजट इस सरकार का विदाई बजट है । इस बजट में जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है ।
इस अवसर पर शिव कुमार गुप्ता शास्त्री,राहुल गुप्ता,सुरेद्र गुप्ता,राज पाल , डॉक्टर नरेंद्र यादव,धर्मवीर राही,संजय शर्मा,प्रमोद यादव उर्फ बंटू ,मोना यादव, सतीश मधुप ,देवेन्द्र कुमार, पंडित जयदेव दीक्षित , दीपक गर्ग , श्याम जी , अंकुश , मोहित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।