मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। बीती रात्रि प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए जाते समय गोलियों से भूने गये माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ जी हत्या के बाद देर रात्रि से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में एसीपी राजीव सिरोही की अगुवाई में किरावली और अछनेरा व फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारियों ने मुस्तैदी से कमान संभाल ली।
बताया जाता है कि एसीपी राजीव सिरोही ने रात्रि में ही सम्बन्धित स्थानों पर पहुंचकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। संवेदनशील फतेहपुर सीकरी कस्बा में एसीपी ने खुद भारी पुलिसबल के साथ पैदल गश्त की, सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। उधर अछ्नेरा के कुख्यात शेखान मोहल्ला समेत अन्य स्थानों पर भी थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने पुलिस टीमें बनाकर चौकस निगरानी रखने के निर्देश दिए।
किरावली में थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौहल्ला व्यापारियान, तहसील मार्ग, सब्जी मंडी और हाइवे आदि स्थानों पर पैदल गश्त और चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की। वहीं कस्बों में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी देखकर राहगीर भी सकते में आ गए, माजरा समझ में आने पर जान में जान आयी।