आगरा। रक्षाबंधन पर्व पर शहर की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने त्योहार पर भीड़भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए हैं। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर बाजार, ऑटो व बस स्टैंड पर ईगल मोबाइल, एंटी रोमियो स्क्वॉड और सीसीटीवी निगरानी के इंतजाम किए गए हैं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक, शहर को 6 जोन और 17 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। महिला सुरक्षा को लेकर हर थाने को अलर्ट कर दिया गया है ताकि बहनें निडर होकर भाइयों को राखी बांधने निकल सकें। बाइकर्स और ऑटो गैंग की हरकतों पर लगाम कसने के लिए थानों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। भीड़ वाले बाजारों, चोरी और लूट की संभावनाओं वाले स्थानों पर सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नजर रखेंगे। पुलिस के साथ-साथ पीएसी जवानों की तैनाती भी रहेगी।त्योहार पर ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी क्षेत्र में वारदात होती है तो थाना प्रभारी जिम्मेदार माने जाएंगे।
संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट, हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर।त्योहार पर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार।
Also Read : Agra: शाह मार्केट गोलीकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली