सन शाइन स्कूल में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फिएस्टा – 2025 का तीसरा दिन रहा रोमांचक 

Sumit Garg
1 Min Read
आगरा – सन शाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 6 अक्टूबर को विद्यार्थियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया  I दिन भर विद्यालय परिसर में उमंग और ऊर्जा का माहौल बना रहा I
तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे । हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम हेमंत , द्वितीय कार्तिक, तृतीय उपेन्द्र रहे I अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम तन्मय , द्वितीय कृष्णा , तृतीय हर्षित रहे I हिंदी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रणव , द्वितीय तरुण और तृतीय आयुष रहे I अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत , द्वितीय सिद्धान्त और तृतीय मोहित रहे I
खो-खो गर्ल्स में प्रथम नैना, खुशबू , शिखा, मानवी, अनुष्का, आसिफा, माधवी, अश्वनी, खुशबू रहीं I द्वितीय उमा, पूजा, रागिनी, अमृता, तपस्या, मधु, हिमांशी, संध्या, दृष्टि रहीं I तृतीय चाँदनी, एंजेल, ख़ुशी, नियति, हर्षिता, अंशिका, क्रांति, अनन्या, क्रांति रहींI
बैडमिंटन में प्रथम वैष्णवी और श्रेया, द्वितीय एंजेल और तमन्ना, तृतीय शुभी और परी रहीं I

See also  UP Board Paper Leak: पेपर वायरल मामले में व्यवस्थापक एवं अतिरिक्त व्यवस्थापक जेल भेजे गए
See also  एनएचएआई के इंतजाम फेल, बारिश में फिर डूबा नेशनल हाइवे
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement