अछनेरा के तत्कालीन प्रभारी जेई अजय सिसोदिया पर को किया निलंबित
मनीष अग्रवाल
किरावली। अपने पद का दुरूपयोग कर अनवरत रूप से विभाग की जड़ों को खोखला कर रहे अछनेरा के तत्कालीन प्रभारी जेई अजय सिसोदिया पर आखिरकार निलंबन की गाज गिर ही गयी। अजय सिसोदिया के खिलाफ प्रकरण में जांच का संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने निर्णायक कदम उठाते हुए जो सख्त कार्रवाई की है, उससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि वर्तमान में उंदेरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात और विगत में अछनेरा के सांधन में तैनात रहे प्रभारी जेई अजय सिसोदिया की सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुई थी। वायरल ऑडियो द्वारा अपने किसी अधीनस्थ के साथ किसी विद्युत लाइन निर्माण हेतु अवैध लेनदेन के लिए वार्तालाप किया जा रहा था। इस मामले में अजय सिसोदिया के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज हुई थी।
उधर अधिशासी अभियंता द्वारा विभागीय जांच का जिम्मा एसडीओ अछनेरा को सौंपा गया था। एसडीओ की रिपोर्ट में अजय सिसोदिया को दोषी ठहराया गया था। जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद अधिशासी अभियंता ने तत्काल प्रभाव से कड़ा कदम उठाते हुए अजय सिसोदिया के निलंबन आदेश जारी कर दिए। वहीं अधिशासी अभियंता की इस कार्रवाई से समूचे विभाग में बुरी तरह हड़कंप की स्थिति है।
दूसरे जेई पर भी लटकने लगी तलवार
सूत्रों के अनुसार किरावली और अछनेरा व फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्पीड़न से त्रस्त उवभोक्ताओं की काफी तादात है। कार्रवाई की आड़ में एफआईआर का भय दिखाकर मोटी सौदेबाजी की जाती है। अछनेरा क्षेत्र के एक जेई के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।
इन्होंने कहा
विभाग की छवि को धूमिल नहीं होने दिया जाएगा। जो भी गलत कार्य करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
अरविंद कुमार-अधिशासी अभियंता