नरेंद्र वशिष्ठ
फ़िरोज़ाबाद में विवेचना कर लौट रहे सब इंस्पेक्टर की घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी। पूरा मामला है गांव चन्द्रपुरा गांव के समीप का है।
गुरुवार की देर सायं साढ़े सात बजे गांव चन्द्रपुरा के समीप दिनेश चन्द्र मिश्रा नामक सब इंस्पेक्टर में गोली मार दी। इंस्पेक्टर के गर्दन के पास गोली लगने से घायल हो गए। घायल इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताया जाता है सब इंस्पेक्टर एक प्राइवेट व्यक्ति के साथ दहेज़ उत्पीड़न के मामले की विवेचना कर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान गांव चन्द्रपुरा के समीप घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी, और बदमाश मोके से फरार हो गये। घटना के बाद मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी पहुंच गये। पुलिस ने टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक सब इंस्पेक्टर थाना आरंव में तैनात थे।