आगरा: आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने की.
कार्यक्रम का विवरण
सपा कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नेताजी के जीवन और उनके विचारों पर अपने विचार व्यक्त किए.
जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का वक्तव्य
जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने संयुक्त रूप से कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और सबसे बड़े नेताओं में से एक थे. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था. उनके द्वारा दिया गया “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है. “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा” का नारा भी उनका था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया. भारतवासी उन्हें नेताजी के नाम से संबोधित करते हैं.
समाजवादियों का संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजवादियों ने नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे:
-
जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी
-
रामगोपाल बघेल
-
हरिमोहन राजपूत
-
राकेश धनगर
-
प्रबल यादव
-
बलविंदर जाटव
-
पवन प्रजापति
-
शिवपाल यादव
-
नीरज सोढ़ी
-
अखिलेश यादव
-
संतोष पाल
-
जितेन्द्र चक
-
राजीव सविता
-
आशुतोष वर्मा
-
बलवंत यादव