छठ पूजा महोत्सव 2025 का श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सफल समापन — पार्वती घाट पर उमड़ा जनसागर, समाज–प्रशासन की अद्भुत एकजुटता

Sumit Garg
4 Min Read

 

सुमित गर्ग,आगरा – 

छठ पूजा महोत्सव 2025 का श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सफल समापन

— पार्वती घाट पर उमड़ा जनसागर, समाज–प्रशासन की अद्भुत एकजुटता —

 

आगरा। पूर्वांचल छठ पूजा समिति, आगरा द्वारा पार्वती घाट, बल्केश्वर पर आयोजित “छठ पूजा महोत्सव 2025” का समापन आज 28 अक्टूबर की सुबह श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में छठ मैया की सामूहिक आरती के साथ हुआ। सभी अधिकारी, अतिथि और आयोजक समिति के पदाधिकारी एक साथ घाट पर उपस्थित होकर छठ मैया की आरती में सहभागी बने, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्ति और आस्था से आलोकित हो उठा।

 

प्रातःकालीन अर्घ्य के अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने यमुना तट पर पहुँचकर सूर्यदेव और छठ मैया को अर्घ्य अर्पित किया। बारिश के उपरांत भी अत्यधिक भीड़ रही, परंतु प्रशासन, नगर निगम और समिति के सहयोग से सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित होती रहीं।

See also  आईजीआरएस पर शिकायतों का असंतोषजनक निस्तारण: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी परीक्षा की चेतावनी

 

इस अवसर पर अपर जिला जज श्री काशीनाथ गुप्ता, अपर जिला जज श्री ज्ञानेंद्र राव, अपर जिला जज डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, यूपी जीएसटी विभाग के श्री रमेश सिंह, समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री शैलेश श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर श्री शैलेंद्र पांडेय, आगरा कॉलेज के प्रो. एस.के. पांडेय, डॉ. केशव शर्मा, श्री सुनील गोयल, श्रीमती अनामिका सिंह, श्रीमती निरुपमा राव, श्री दुर्गेश पांडेय सहित अनेक अधिकारी अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे।

 

क्षेत्राधिकारी (ACP) श्री पियूष कांत राय, थाना कमला नगर प्रभारी श्री सुनील शर्मा, बल्केश्वर चौकी इंचार्ज, गोताखोर दल एवं नगर निगम अधिकारी भी घाट पर मुस्तैद रहे। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त रही, जबकि नगर निगम ने सफ़ाई, जल निकासी और सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई।

 

नगर निगम के सफ़ाई मित्रों एवं समिति के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने निरंतर सेवा भाव से महोत्सव की सफलता सुनिश्चित की।

See also  आगरा में भरतपुर के पुलिस कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

मीडिया कर्मियों को भी आयोजन के उत्कृष्ट कवरेज हेतु समिति की ओर से हार्दिक साधुवाद दिया गया।

 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पूजा बंसल, श्री गिर्राज बंसल, श्रीकृष्ण शर्मा, श्रीमती निशा शुक्ला, राजेश खुराना, रुक्मेश गुप्ता, प्रो. बृजराज यादव, अमिताभ गुप्ता (इंडिया राइज़िंग) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

मुख्य व्यवस्थापक श्री राकेश शुक्ला के नेतृत्व में श्री ओ.पी. गुप्ता, श्री अखिलेश सिंह, श्री प्रभु प्रसाद, श्री आर.पी. राय, श्री एस.के. मिश्रा एवं जेपी तिवारी ने संपूर्ण व्यवस्थाओं का सफल संचालन किया।

 

श्री राकेश शुक्ला ने कहा —

 

“छठ महापर्व ने यह सिद्ध किया है कि जब समाज, प्रशासन और नागरिक एकजुट होकर कार्य करते हैं, तब हर आयोजन दिव्य और अनुकरणीय बनता है। पार्वती घाट को स्वच्छ, सुंदर और संस्कारित घाट के रूप में स्थापित करना हमारा सामूहिक संकल्प है।”

See also  इटावा: परचून की दुकान में लेटे 45 वर्षीय सुखवीर की गोली मारकर हत्या, पुरानी जमीनी रंजिश का आरोप

 

महोत्सव की सफलता में सचिन कुशवाहा, पवन, दिलखुश, विकास कुशवाहा, प्रेम शंकर (प्रधान), हर्षित, अनीश यादव, लोकेश शर्मा, रामबाबू शर्मा, राजकुमार, श्यामसुंदर, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, रोहित लाल यादव, शुभम यादव, रितेश शाह, हिमांशु यादव, प्रिंस यादव, धर्मेंद्र वर्मा, अनीश तिवारी, शंभू ठाकुर, प्रभु प्रसाद, सुनील प्रजापति, सूरज कुशवाहा, रामू, सतेंद्र सिंह, आकाश प्रसाद, अनिल, आकाश प्रजापति, विकास कुशवाह सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में छोटे बच्चों ने पटाखे जलाए, महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीत गाए और लोकनृत्य प्रस्तुत किया। घाट का वातावरण उत्सवमय हो उठा और सभी ने आनंदपूर्वक पर्व का समापन किया।

See also  धोखाधड़ी: मदरसा फैज उल उलूम के प्रबंधक पर मुकदमा, शाहगंज पुलिस ने एक माह में नहीं की कार्रवाई
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement