केंद्रीय राज्य मंत्री और मंडलायुक्त द्वारा किया गया ताज कार्निवाल 2023 का शुभारंभ
विधायक डॉ. जी एस धर्मेश, जिलाधिकारी की रही गरिमामय उपस्थिति
ताज कार्निवाल उद्घाटन पर दर्शकों-पर्यटकों ने उठाया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेज़र शो का आनंद
17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा “ताज कॉर्निवाल”, रहेगा निशुल्क प्रवेश
“हॉट एयर बैलून राइड” व अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर को समर्पित मिलेट उत्पादों की लगी है स्टॉल
आगरा में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल और मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के कर कमलों द्वारा शिल्पग्राम में कला, शिल्प, व्यंजन पर आधारित “ताज कॉर्निवल 2023” का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि आगरा एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां पर्यटकों के लिए रात्रि प्रवास के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। इसलिए आगरा प्रशासन नाइट टूरिज्म कलर को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। ताज कार्निवाल इसी प्रयास का एक हिस्सा है।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि ताज कार्निवाल में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसमें 50 से अधिक फूड स्टॉल लगेगें, जिसमें आगरा के स्थानीय फूड के साथ बृज, राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के फूड का पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे। इसके अलावा, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेजर शो और हॉट एयर बैलून राइड जैसी अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
शुभारंभ के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेजर शो का आयोजन किया गया। दर्शकों ने इन कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। इसके अलावा, हॉट एयर बैलून राइड का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने दिलचस्पी दिखाई।
ताज कार्निवाल 17 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक चलेगा। यह आगरा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।