आगरा: ताजमहल को तेजोमहालय बताने के मामले में पक्षकार और योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रामजीलाल सुमन की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने रामजीलाल सुमन को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिना पुलिस सुरक्षा के मैदान में आएं, जहां बुलाना है वहां आ जाएं, योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता उनसे दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।
कुंवर अजय तोमर ने रामजीलाल सुमन को ‘कायर’ बताते हुए कहा कि वे प्रशासनिक सुरक्षा में दो-दो हाथ करने की धमकी दे रहे हैं। अगर उनमें सच में हिम्मत है तो पुलिस सुरक्षा और बाउंसरों को छोड़कर मैदान में आएं। उन्होंने यह भी कहा कि रामजीलाल सुमन सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की बयानबाजी और वीडियो जारी कर रहे हैं।
अजय तोमर ने रामजीलाल सुमन पर 12 अप्रैल को ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ के दौरान घर में दुबके रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उस दिन रामजीलाल सुमन एक हजार पुलिसकर्मियों और 25-30 बाउंसरों की सुरक्षा में सपा कार्यकर्ताओं के घेरे में बैठे थे। अगर उनमें हिम्मत थी तो खुली चुनौती के बावजूद मैदान में क्यों नहीं आए?
अजय तोमर ने रामजीलाल सुमन के “हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है” वाले बयान को प्रदेश में जातीय हिंसा भड़काने की साजिश बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इशारे पर दिया जा रहा है और रामजीलाल सुमन सिर्फ एक मोहरा हैं। उन्होंने कहा कि यह हिंदू समाज को बांटने की साजिश है, लेकिन हिंदू समाज जागरूक है और बटेगा नहीं।
अजय तोमर ने रामजीलाल सुमन को “फूंका हुआ कारतूस” बताते हुए कहा कि सपा उन्हें 2027 के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रदेश का हिंदू और क्षत्रिय समाज जागरूक है और 2027 के चुनाव में सपा का सफाया करके उसे “समाप्तवादी पार्टी” बना देगा।