किसानो की समस्या को लेकर, गन्ना संस्थान लखनऊ में चलकर ले भागेदारी

Sumit Garg
1 Min Read

शिवम गर्ग अग्रभारत

घिरोर-गन्ना संस्थान में किसानों की मांगो को लेकर 8 नंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहाहन पर एक दिवसीय पंचायत को लेकर भाकियू लोक शक्ति के जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा व जिला अध्यक्ष पवन सक्सेना गांव गांव पहुंच कर महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे है।
रविवार को कस्वा घिरोर में कैम्प कार्यालय स्थिति एकत्रित किसानों से भारी सख्या में 8 नंबर को गन्ना संस्थान लखनऊ में महापंचायत में एक दिवसीय कार्यक्रम में मा श्योराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की समस्या को लेकर बात रखेंगे। वही एकत्रित किसानों से जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि एकता में शक्ति है। किसानो के हित के लिए हम लोगो को एकत्रित होकर लड़ना होगा। जिससे किसानों की समस्या हल हो सके। इसको लेकर लगभग एक दर्शन गांव, कंजाहार, घुराई,नगला केहरी, गुलाबपुर, बड़ाहार,बेरी,नगला बौना , सहित आदि गांव में किसानो से मिलकर लखनऊ में पहुंचने की अपील भी की। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दितेंद्र, जिला सचिव सुरजीत यादव, तहसील उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह,राजीव कुमार,सुधीर, जैकी, सदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

See also  UP: पढ़ाई को लेकर पिता ने डांटा तो घर से चुपचाप निकला पुत्र, परिजनों की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस

फोटो। घिरोर में कैंप कार्यालय स्थित किसानों को लखनऊ पहुंचने के लिए बात करते जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा।

See also  वार्ड 11 में युवा नेता तनुज सिंघल की लोकप्रियता का दिखा जलवा, भाजपा प्रत्याशी ममता सिंघल ने की जीत हासिल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment