मोदीनगर। बस में हुए विवाद के बाद सड़क पर झगड़ रहे बैंककर्मी को पुलिसकर्मियों द्वारा चौकी ले जाकर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने छोड़ने के एवज में रकम की मांग की। बाद में उससे जेब में रखे ढाई हजार रुपये लेकर छोड़ा। आरोपी पुलिसकर्मियों ने बैंककर्मी को किसी से घटना का जिक्र करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। रविवार को मामला बढ़ा तो एसीपी ने इसमें जांच शुरू कराई।
देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी आकाश गुप्ता नोएडा स्थित एक निजी बैंक में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात वह बैंक से लौट रहे थे। इस दौरान बस में कुछ शराबी युवकों से रास्ता देने को लेकर उनका विवाद हो गया। जैसे ही आकाश गुप्ता राज चौपले पर बस से उतरे तो आरोपी युवक उनसे भिड़ गए।
एक युवक मारपीट करता हुआ आकाश को काफी दूर तक ले गया। इसी बीच निवाड़ी रोड चौकी पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। आकाश गुप्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शराबी युवक को छोड़ दिया और उस उसको बेरहमी से पीटा। पुलिसकर्मियों ने आकाश से चौकी से छोड़ने के बदले मोटी रकम मांगी।
आकाश गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने किसी से शिकायत करने पर चाकू या तमंचा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। आकाश की मां ने रात में सोते समय उसके हाथों पर चोट के निशान देखे तो चौंक गई। मां ने आकाश को कसम दी तो उसने आपबीती बताई। सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल भी हो रहा है। किसी ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए वीडियो ट्वीट कर दिया।
इसके बाद विभाग की ओर से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई। एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। शिकायतकर्ता व पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।