पांच दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा पर हुआ प्रशिक्षण
डाइट प्राचार्य ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए वितरित
आगरा। शुक्रवार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों का पांच दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ उक्त कार्यक्रम में जिले के 16 ब्लॉकों के लगभग 100 शिक्षक-शिक्षकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य डाक्टर इंद्रप्रकाश सिंह सोलंकी ने की और कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा व कल्पना सिंह ने किया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में डायट आगरा पर पांच दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आज सभी शिक्षक-शिक्षकाओ को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम समापन हो गया।
इस मौके पर डाइट के प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को सुरक्षा एवं संरक्षा से विभिन्न पहलुओं को समझने एवं उससे जुड़े संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगा यह प्रशिक्षण बाल सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षक इस जानकारी का प्रयोग कर अपने विद्यालय वातावरण को और बेहतर कर सकेंगे।
प्रशिक्षण संचालन प्रभारी डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि इन पांच दिनों में विद्यालय स्तर पर सुरक्षित वातावरण स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा आदि से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर सत्र संचालित किए गए एवं प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण के दौरान हुई गतिविधियों में सभी 16 ब्लॉक से आए 100 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विभिन्न दिए गए विषयों पर प्रस्तुतियां दी जिसमें एत्मादपुर ब्लॉक के शिक्षक प्रधानाध्यापक संदीप कुमार, उमेश शर्मा व उनकी टीम को वेस्ट स्टार परफॉर्म से नवाजा गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक डाइट प्राचार्य डॉक्टर इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी की व संचालन डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा,कल्पना सिंह ने किया।
इस मौक़े पर प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार, बांसुरी अनिल कुमार, यशवीर सिंह, लक्ष्मी शर्मा,संदीप कुमार, धर्मेंद्र गौतम, दीपा गौतम, दिलीप गुप्ता, यशपाल सिंह, हिमांशु सिंह,रचना यादव सहित सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।