दस साल के बच्चे को जंजीरों में जकड़ कर 48 डिग्री तापमान में सड़क पर गुजारा

भीषण गर्मी

Saurabh Sharma
1 Min Read
रवि गोस्वामी
आगरा। भीषण गर्मी के बीच ताजनगरी आगरा की सड़कों पर योगी के नगर गोरखपुर का परिवार भूख – प्यास से व्याकुल होकर रहने को मजबूर है। परिवार के अनुसार उनका बेटा मानसिक बीमार है। मानसिक चिकित्सालय में भर्ती करने के बजाय मंगलवार तक का समय दिया गया है। ऐसे में मजबूरन सड़क पर रहने को मजबूर हैं।
गोरखपुर के अलीनाबाद के रहने वाले अमित पांडे और उनकी पत्नी दीप शिखा ने बताया कि 12 वर्ष का इकलौता पुत्र वंश मानसिक बीमार है। वो किसी पर भी हमला कर देता है। कई बार खुद को नुकसान पहुंचा लेता है। मजबूरन उसे जंजीरों में जकड़ कर रखना पड़ता है। ऐसे में वो उसे लेकर शनिवार को आगरा के मानसिक चिकित्सालय इलाज के लिए लाए थे। यहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती नहीं किया और मंगलवार को बुलाया गया है। उनके पास इतना धन नहीं है। मजबूरन उन्हें एमजी रोड पर आगरा कालेज के पास फुटपाथ  पर रहकर गुजारा करना पड़ रहा है। इतनी गर्मी के बीच पानी के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। कोई खाने के लिए दे जाता है तो खा लेते हैं। वरना भूखे रहने को मजबूर हैं।

See also  स्वतंत्रता दिवस: जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
See also  उप्र में 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव में रहेगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
Share This Article
Leave a comment