फतेहपुर सीकरी: प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य – ब्रजेश चाहर

Shamim Siddique
2 Min Read
फतेहपुर सीकरी: प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य - ब्रजेश चाहर

फतेहपुर सीकरी: मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन प्याऊ के नवनिर्माण के बाद उसका शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ब्रजेश चाहर ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। मुख्य बाजार स्थित पुलिस चौकी के निकट प्राचीन कुएं पर बनी बंद पड़ी स्व. महावीर सिंह प्याऊ का चौधरी देवेंद्र सिंह द्वारा पुनर्निर्माण कराया गया, जिसका रविवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।

रालोद के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष बृजेश चाहर, चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम और पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद मित्तल आदि ने संयुक्त रूप से प्याऊ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर राकेश माहौर, हनी गोयल, अफसर पहलवान, दिलीप गोयल, असगर फौजी, चौधरी बलबीर सिंह, अफसार गाइड, रोहित, पीयूष सिंघल और डॉ. राजाबाबू सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में ब्रजेश चाहर ने प्याऊ के पुनर्निर्माण के लिए चौधरी देवेंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों और जरूरतमंदों को शीतल जल उपलब्ध कराने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्राचीन प्याऊ लोगों की प्यास बुझाने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत रखेगी।

चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने भी प्याऊ के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पहल समाज में सेवाभाव और परोपकार की भावना को बढ़ावा देगी। पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चंद मित्तल ने कहा कि इस प्याऊ से न केवल प्यासे लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि यह क्षेत्र के लोगों के बीच आपसी भाईचारे और सद्भाव को भी मजबूत करेगी।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने प्याऊ के पुनर्निर्माण के लिए चौधरी देवेंद्र सिंह को बधाई दी और इस नेक कार्य में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया। प्याऊ के शुभारंभ से मुख्य बाजार में आने-जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment