एसडीएम प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेकर कर्मचारियों को दिए निर्देश
मथुरा। रविवार को कस्बा में छुट्टा घूम रहे गौवंश ने एक दुकानदार को घायल कर दिया। घायल दुकानदार को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया। एसडीएम के संज्ञान में मामला आने पर तत्काल कर्मचारियों को छुट्टा गौवंश को पकड़ कर आश्रय स्थलों में पहुंचाने के निर्देश दिए। कस्बा में इन दिनों गौवंश खुलेआम घूम रहे हैं। यह हाल तब है जब पाँच अप्रैल तक इन्हें पकड़कर गौ आश्रय स्थलों पर पहुंचाने के आदेश दिए गये थे। इसके बावजूद भी रविवार को कस्बे के शेड का मठ, पुरानी सब्जी मंडी, पशु हॉस्पिटल, सीमेंट रोड, लुहार बाजार, अग्रसेन मार्ग, सौंख गोवर्धन रोड पर छुट्टा गोवंश का जमावड़ा लगा रहा।
कस्बा में छुट्टा गौवंश का घूमना आम बात है। लेकिन मुसीबत तब आती है जब आये दिन ये राहगीरों पर हमला कर लोगों को चोटिल कर देते हैं। रविवार को छोटा बाजार स्थित दुकानदार विनोद अग्रवाल अपनी दुकान पर सामान रख रहे थे तभी पीछे से आ रहे सांड ने उनको सींगों पर उठाया और सड़क किनारे पटक दिया। इससे उनका कोल्हू, सिर तथा हाथ में चोट बुरी तरह लग गई और वह मौके पर ही बेसुध हो गए। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। पास के दुकानदारों ने विनोद अग्रवाल को उठाया और तत्काल पास के अस्पताल में ले गए। जहां से उन्हें भरतपुर रैफर कर दिया। शाम तक स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इस बारे में स्थानीय नागरिक धीरज वर्मा ने बताया कि दुकानों पर खड़े लोगों पर अचानक गोवंश हमला कर देते। आबादी क्षेत्र से बाजार में लोगों को रास्ते निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में एसडीएम प्रशासन वैभव गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कर्मचारियों को तत्काल छुट्टा गोवंश को गोशाला में पहुंचाने के लिए आदेशित कर दिया है।