अभिषेक परिहार
आगरा (पिनाहट)। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव क्योरी बीच का पुरा में जमीन पर पानी छोड़े जाने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसमें पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत पर मेडिकल कराया है।
जानकारी के अनुसार पवन पुत्र जगराम उम्र 35 वर्ष निवासी गांव क्योरी बीच का पुरा थाना पिनाहट का आरोप है कि उनके घर के पीछे निजी जमीन पड़ी हुई है उस पर पड़ोसी राज किशोर, राम ज्ञान और फोदल ने पानी छोड़ दिया। जिसका पीड़ित पवन ने विरोध किया तो उक्त तीनों दबंगों ने पीड़ित युवक पर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर मेडिकल कराया है। आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।