बीमारी से परेशान व्यापारी ने कर ली आत्महत्या, बुधवार को निजी अस्पताल से छुट्टी लेकर पहुंचे थे घर

2 Min Read

आगरा में एक व्यक्ति पेट में तकलीफ से काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। कुछ दिन पहले तक उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां से उन्हें छुट्टी भी दे दी गई थी। लेकिन बुधवार को उन्होंने आत्महत्या कर ली।

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-14 में बुधवार को 52 वर्षीय शैलेंद्र आहूजा ने अपनी बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही शैलेंद्र आहूजा की मौत की खबर परिजनों को मिली परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिवार के और भी सदस्य आ गए और पुलिस को भी खबर दे दी गई।

कनपटी पर गोली मारी

बताया जा रहा है थाना सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 14 के रहने वाले शैलेंद्र आहूजा पिछले 5/6 महीने से अपनी बीमारी से बेहद परेशान थे। वह एक निजी अस्पताल से 6/7 दिनों से भर्ती होकर अपना उपचार करा रहे थे, बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। शैलेंद्र के परिचितों का कहना है कि उनके पेट में कोई समस्या थी, जिसके कारण वह बहुत ज्यादा परेशान थे। वह बुधवार को अस्पताल से अपने घर पहुंचे थे।

परिजन शैलेन्द्र को अस्पताल से घर पहुंचाने के बाद किसी काम से बाहर चले गए। इसी बीच शैलेंद्र ने घर में रखे अवैध हथियार से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। जब शैलेंद्र के परिजन घर पहुंचे तो शैलेंद्र का शव लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। शैलेन्द्र के शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। शैलेन्द्र द्वारा आत्महत्या की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई। थाना सिकंदरा ने पहुंच कर शैलेंद्र के शव को अपने कब्जे में ले पीएम के लिए भेज दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version