मथुरा (छटीकरा) । वृंदावन के चैतन्य विहार कालोनी फेस-2 में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों द्वारा नौकर को बंधक बनाकर तिजोरी लूट ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत जॉनी गोस्वामी का चैतन्य विहार कालोनी फेज टू में मकान है। घटना के समय गोस्वामी परिवार घर में मौजूद नहीं था। सुबह करीब दस बजे चार लोग मकान में घुसे और नौकर से मकान मालिक के बारे में पूछते हुए नौकर को बंधक बना लिया।
नौकर को बांधने के बाद चारो युवक मकान की दूसरी मंजिल में रखी भारी भरकम तिजोरी को उठा लाए और अपने साथ ले गए। कुछ बाद नौकर ने किसी तरह बंधन मुक्त होकर पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया।
इधर सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने पुलिस टीम के साथ मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
दीपक शर्मा
दैनिक अग्रभारत