आगरा: होली मोहल्ला नारायण में कुछ दिन पहले हुए एक घटना में दबंगों के हौसले पर थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने लगाम लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक परिवार के पांच-छह लोगों ने मिलकर किरायेदार के घर में घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ की थी।
घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। बाद में, मकान मालिक और पत्रकार राजीव कंचन ने थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह को पूरी घटना से अवगत कराया और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस कदम से क्षेत्र में दबंगों के हौसले पस्त हुए हैं और अब आम लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।