बुजुर्ग की जेब से छीने 20 हजार रुपए, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

Sumit Garg
2 Min Read

सुल्तान आब्दी

झांसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार से 20 हजार रुपये छीन लिये। घटना मोंठ नगर के व्यस्ततम सावित्री चौराहे की है, जहां बदमाशों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

थाना शाहजहांपुर के ग्राम खड़उआ निवासी नाथूराम दिवोलिया पुत्र महावीर शरण की गांव में परचून की दुकान हैं। शनिवार दोपहर वे ई-रिक्शा से मोंठ बाजार में अपनी दुकान के लिए सामान खरीदने आए थे। लगभग शाम 5:30 बजे जब वे एक दुकान से सामान लेकर दूसरी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी सावित्री चौराहे के पास बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों में से दो ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि नाथूराम कुछ समझ पाते, एक बदमाश ने उनके पेट की जेब में हाथ डालकर करीब 20 हजार रुपये निकाल लिए और तीनों बदमाश बाइक से भाग निकले।

See also  जैथरा चेयरमैन विवेक कुमार गुप्ता को मिली क्लीन चिट, सभासदों की शिकायत निकली झूठी

घटना के बाद घबराए पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जानकारी डायल 112 और मोंठ पुलिस को दी, जिसके बाद अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

See also  Mathura News: थाना जैंत पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement