चिकित्सक और उसके साझीदार ने डंके की चोट पर बना ली अवैध पुलिया,अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा प्रकरण,क्या होगी कार्यवाही?

Jagannath Prasad
2 Min Read

अवैध पुलिया को ध्वस्त करने में बेबस साबित हो रहा सिंचाई विभाग

आगरा– जनपद के बिचपुरी क्षेत्र स्थित अमरपुरा में क्षेत्र के ही एक चिकित्सक और साझीदार द्वारा कॉलोनी स्थापित की गई है। पूरी तरह निजी एवं व्यावसायिक कॉलोनी के आवागमन हेतु दोनों ने मिलकर सारे नियम कानूनों को ताक पर रख दिया।

बताया जाता है कि चिकित्सक और उसके साझीदार का क्षेत्र में खासा प्रभाव है। चिकित्सक का समीप ही नामी गिरामी हॉस्पिटल है। चिकित्सक और उसके साझीदार ने अपने आर्थिक कारवां को आगे बढ़ाने हेतु कुछ समय पूर्व ही कॉलोनी स्थापित करना शुरू किया। कथित रूप से जिस कॉलोनी का निर्माण किया गया, उसकी एनओसी भी संबंधित विभाग से नहीं ली गई है। कॉलोनी अवैध रूप से स्थापित की गई, इसके बाद भी बड़ा कारनामा यह किया कि कॉलोनी के लिए सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर बने विभागीय नाले पर ही पुलिया का निर्माण कर लिया। यह कार्य पूरी तरह जनहित का नहीं होकर व्यक्तिगत हितों के लिए हुआ है। अवैध पुलिया के निर्माण के दौरान विभाग द्वारा इसका संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा। कुछ प्रभावशालियों की मदद से चिकित्सक और उसके साझीदार द्वारा डंके की चोट पर अवैध पुलिया खड़ी कर ली गई। विभाग का कोई भी नुमाइंदा आज तक मौके पर नहीं पहुंचा है। विभाग की बेशकीमती जमीन पर चिकित्सक और साझीदार कब्जा जमा चुके हैं।

See also  संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्रामीणों ने की पुलिया को ध्वस्त करने की मांग

क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार, दबंग चिकित्सक और साझीदार द्वारा बनाई गई कॉलोनी और पुलिया की संबंधित विभागों को मौके पर जाकर जांच करनी चाहिए। कॉलोनी को नियम विरूद्ध स्थापित करके निवेशकों को धोखा देने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ अवैध पुलिया बनाकर भी इनके द्वारा आपराधिक कृत्य किया गया है। अविलंब रूप से पुलिया को ध्वस्त करके आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

See also  संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Share This Article
Leave a comment