जैथरा (एटा) जैथरा थाना क्षेत्र के नगला नानकार गांव में ट्रैक्टर से कुचले गए तीन वर्षीय मासूम की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। मासूम के पिता ने पहले जहां पुरानी रंजिश का हवाला देकर दो सगे भाइयों पर जानबूझकर हत्या का आरोप लगाया था, अब वही पिता मामले को दुर्घटना बताकर पीछे हट गया है। आरोपियों से गुपचुप समझौते की भनक लगते ही पुलिस भी हैरान रह गई।
5 जुलाई दिन शनिवार को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पिता पुष्पेंद्र ने गांव के ही विनोद और गोविंद पुत्र हेतराम पर ट्रैक्टर से कुचलकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात की गई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी।
लेकिन सोमवार को पिता ने बयान बदल दिया। अब वह कह रहा है कि यह एक आकस्मिक दुर्घटना थी और रिपोर्ट में भी सिर्फ एक आरोपी का नाम दर्ज कराया गया है। वहीं हत्या के आरोपों को छोड़कर मामला महज लापरवाही से हुई मौत के तौर पर दर्ज कराया गया है।
सूत्रों की मानें तो आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर मामला रफा-दफा करवा दिया। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लेनदेन के जरिए समझौता हुआ है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बयान चाहे जो भी बदल दिए जाएं, लेकिन साक्ष्य और परिस्थितियों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक मासूम की मौत को यूं खत्म कर देना न्याय के साथ खिलवाड़ है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पाती है या नहीं।