बेटे की मौत का पिता ने किया सौदा, पुलिस भी रह गई हैरान, रंजिश बताकर लगाए थे हत्या के आरोप, अब हादसा बताकर समझौते की चर्चा

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा (एटा) जैथरा थाना क्षेत्र के नगला नानकार गांव में ट्रैक्टर से कुचले गए तीन वर्षीय मासूम की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। मासूम के पिता ने पहले जहां पुरानी रंजिश का हवाला देकर दो सगे भाइयों पर जानबूझकर हत्या का आरोप लगाया था, अब वही पिता मामले को दुर्घटना बताकर पीछे हट गया है। आरोपियों से गुपचुप समझौते की भनक लगते ही पुलिस भी हैरान रह गई।

5 जुलाई दिन शनिवार को हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पिता पुष्पेंद्र ने गांव के ही विनोद और गोविंद पुत्र हेतराम पर ट्रैक्टर से कुचलकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात की गई। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी थी।

See also  'थैंक्यू मोदी जी, सैल्यूट आर्मी': पहलगाम शहीद के पिता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जताई खुशी

लेकिन सोमवार को पिता ने बयान बदल दिया। अब वह कह रहा है कि यह एक आकस्मिक दुर्घटना थी और रिपोर्ट में भी सिर्फ एक आरोपी का नाम दर्ज कराया गया है। वहीं हत्या के आरोपों को छोड़कर मामला महज लापरवाही से हुई मौत के तौर पर दर्ज कराया गया है।

सूत्रों की मानें तो आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर मामला रफा-दफा करवा दिया। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लेनदेन के जरिए समझौता हुआ है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बयान चाहे जो भी बदल दिए जाएं, लेकिन साक्ष्य और परिस्थितियों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

See also  खेरागढ़ में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की सूचना पर पीड़ित परिवार से मिले सांसद चाहर, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग

गांव में इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक मासूम की मौत को यूं खत्म कर देना न्याय के साथ खिलवाड़ है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पाती है या नहीं।

See also  संगठन की मजबूती और विनोद अग्रवाल की लोकप्रियता से बनेगा डबल इंजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement