एटा: सराय अगहत (अलीगंज) – नगर के मोहल्ला हजारीबाबा स्थित श्री 1008 सार्वजनिक हजारीबाबा शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्री गणेश महामहोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अन्तिम दिन आज सुबह पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद नगर के मेन बाजार में मेन चौराहे पर कमेटी द्वारा आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदाओं की टोली द्वारा मटकी फोड़ी गई उसके बाद गणेश भगवान की प्रतिमा को शोभायात्रा के रूप में नगर में भ्रमण कराया गया हजारीबाबा मोहल्ले से शुरू हुई शोभायात्रा मेन बाजार, मेन रोड, मोहम्दाबाद बस अड्डा, ब्रह्मदेव महाराज, बाईपास रोड, पाल मोहल्ला, बैद्य बालक राम मोहल्ला, सब्जी मंडी, मनिहारन वाली गली, होती हुई हजारीबाबा शिव मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई उसके बाद प्रसाद वितरित कर और गोविंदाओं की टोली को सम्मानित करके कार्यक्रम को विराम दिया गया।
इस मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता, कमल वर्मा, दीपेश वर्मा, हीरालाल वर्मा, भानु कुमार जैन, अम्बरीश जैन, प्रदीप गुप्ता बीसी वाले, विकास तिवारी, रामू यादव, हर्ष गुप्ता, सर्राफा कमेटी के सदस्यों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।
शोभायात्रा के मेन रोड पर पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई कस्बा इंचार्ज चंद्र शेखर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहा।
भीषण बारिश भी ठंडा न कर सकी श्रद्धालुओं का उत्साह

Leave a Comment