नीचे दुकान से होकर ऊपर मकान में पहुंची आग , लाखों का नुकसान

3 Min Read

 

आग में फंसे परिजनों को खिड़की से बाहर निकाला गया

घिरोर,

थाने वाली गली के सामने पारस गारमेंट्स की कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने अचानक से विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते आग तीन मंजिल तक फैल गई। दुकान मालिक सुनील जैन पुत्र राजकुमार जैन ने बताया कि आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। आग लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वही सड़क के किनारे गली में मौजूद तालिब ने बताया कि करीब 11 बजकर 15 मिनट पर उन्हें चीख पुकार की आवाज सुनाई दी कि आग लग गई तभी वहां मौजूद अनस , परवेज अपने घर में रखी बड़ी सीढ़ी लेकर आए और परिजनों को खिड़की से बमुश्किल बाहर निकाला गनीमत रही परिवार के लोग सुरक्षित रहे। भीषण आग लगने से कपड़े की दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं घर में लगा फर्नीचर बेड स्कूटी, फ्रिज,एलईडी,सोफा नगदी सब जलकर खाक हो गया। वही नीचे दुकान में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया सिलेंडर फटने की तेज आवाज से दीवार में छेद हो गया। मौके पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 6 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी अंजनी कुमार व एसपी विनोद कुमार ने घटनास्थल का निरक्षण किया। घटनास्थल पर एसडीएम प्रसून कश्यप, सीओ,थाना प्रभारी निरीक्षक आदि लोग मौजूद रहे।

 

*तहसील में फायर ब्रिगेड की मांग*

 

कस्बे में दो साल के अंदर लगभग बाजार में पांचवीं घटना है । कस्बे की लोगों की मांग रही है कि तहसील स्तर पर एक फायर ब्रिगेड जरूर होनी चाहिए । जिससे घटना का तत्काल काबू पाया जा सके । पिछली घटनाओं में कस्बावासियों के द्वारा एसडीएम से लेकर अन्य स्थानों पर ज्ञापन आदि देकर मांग की गई है परंतु अभी तक स्थाई समाधान नहीं निकला है केवल आश्वासन मिला है जिसको लेकर कस्बावासियों में काफी रोष व्याप्त है।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version