केदार नगर क्षेत्र में भटक गई बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा गया

MD Khan
2 Min Read

अगरा : केदार नगर क्षेत्र में बीते दिन 23 नवंबर को करीब 16:00 बजे एक छोटी बच्ची भटक गई थी। बच्ची की उम्र करीब 3 वर्ष थी और अपना नाम मोना और पिता का नाम विष्णु बता रही थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बच्ची भटक कर आ गई है। बच्ची के परिवार जनों की जानकारी नहीं मिल पा रही थी।

पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने बच्ची के परिवार जनों को तलाश कर लिया। बच्ची का नाम मोनिका उर्फ मोना बताया गया है और वह आगरा के थाना मलपुरा के नगला बसवा गांव की रहने वाली है। बच्ची के परिवार वाले शादी समारोह में आये थे जहां से बच्ची अपने परिवार वालों से भटक कर केदार नगर क्षेत्र में आ गई थी।

See also  Agra : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि बच्चों को अपने परिवार वालों के साथ रहना चाहिए और कभी भी अकेले नहीं निकलना चाहिए। अगर कोई बच्चा भटक जाता है तो उसे तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए।

See also  जन्माष्टमी की तैयारियों में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.