शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध
किरावली। उत्तर भारत के ऐतिहासिक किरावली के कंस मेला का आगाज आज रविवार से हो गया। बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रवीना सिंह एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया ने कमेटी संयोजक होलू पहलवान एवं अध्यक्ष नरेश इंदौलिया(बिट्टू) की मौजूदगी में संयुक्त रूप से देर शाम फीता काटने के उपरांत स्वरूपों की आरती उतारकर शुभारंभ किया। इस दौरान मेला कमेटी ने दोनों का फूल माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया।
चेयरमैन प्रवीना सिंह ने कहा कि मेले का आयोजन करना हमारी पुरानी परंपरा और विरासत है। हमें इस विरासत को बनाए रखना है। समाजसेवी भूप सिंह इंदौलिया ने संबोधन में कहा कि मेला हमारी प्राचीन संस्कृति के प्रतीक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मेले के आयोजनों ने, हमारी संस्कृति को जीवित रखा है।
शोभायात्रा में राम लक्ष्म एवं सीता, महाराजा विक्रमादित्य, महाराजा सूरजमल समेत विभिन्न। महापुरुषों और देवताओं की लगभग एक दर्जन झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा की झांकियों पर हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने घरों की छतों से जमकर पुष्पवर्षा की।
कमेटी अध्यक्ष नरेश इंदौलिया ने बताया कि राष्ट्र में ही रामवीर क्रीडांगन में भजन, सोमवार को मौनी बाबा मंदिर प्रांगण में विशाल दंगल का आयोजन होगा। दंगल में महाभारत के अभिनेता सुरेंद्र सिंह आकर्षण के बिंदु रहेंगे।
पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा
मेले को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन कराने हेतु एसीपी गौरव सिंह की अगुवाई में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा। थाना प्रभारी केवल सिंह की निगरानी में विभिन्न पॉइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। महिला पुलिस कर्मी भी पुलिस फोर्स में तैनात रहीं।
शोभायात्रा की शुरुआत अभुआपुरा के वृद्धाश्रम से शुरू होकर गांधी चौक, मैन बाजार चौराहा, कागारोल तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौराहा से होते हुए हाईवे अछनेरा चौराहा, रुनकता तिराहा, अंबेडकर चौराहे से रामवीर क्रीडा स्थल पहुँची। जहां पर कंस के पुतले में कृष्ण बलराम के स्वरूपों ने धनुष बाण से पुतला दहन किया।
ये लोग रहे मौजूद
चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह, सुखवीर सिंह, धर्म सिंह, हरिभान सिंह, प्रदीप मुखिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंकी सरपंच, गुड्डू प्रधान, वेद आर्य, चंदन काका, कल्ला इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया, सभासद, खजान सिंह, अश्वनी चौधरी, ग्रीस इंदौलिया, मनीष चौधरी आरके इंदौलिया, वेद इंदौलिया, भूपेंद्र इंदौलिया, केपी सिंह, टीटू, राजेश मामा, दुर्ग सिंह नेता, डोरीलाल मास्टर, मुकेश पहलवान, गज्जे पहलवान, देवेंद्र पहलवान, जुगे पहलवान आदि थे।