मथुरा के गोवर्धन थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में थाना वृंदावन में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी अंतरराज्यीय बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान आसीन उर्फ असीम पुत्र नसीरुद्दीन उर्फ नसरू निवासी काबानकाबांस, थाना खोह जनपद डीग राजस्थान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, चोरी, रंगदारी वसूली आदि के 20 मुकदमे दर्ज हैं।
आसिन चोरी और लूट के ट्रैक्टर किसानों को बेचने में माहिर था। वह उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों में जाकर घरों के बाहर खड़े ट्रैक्टरों की चोरी करता था। फिर चोरी किए गए ट्रैक्टरों को कच्चे रास्तों से कामा राजस्थान से होते हुये पहाड़ी पर ले जाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर देता था। इसके बाद वह इंजन नम्बर तथा चेसिस नम्बर बदलकर भोले भाले किसानों को बाहर राज्यों में बेच देता था।
गोवर्धन थाना पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमन्चा, पांच जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस तथा एक चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बदमाश को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।