सास-दामाद की प्रेम कहानी का हुआ ड्रामा एंड, बिहार से लौटकर थाने में किया सरेंडर

Laxman Sharma
3 Min Read

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से फरार सास-दामाद की जोड़ी को आखिरकार पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ये मामला न केवल अजीबो-गरीब था, बल्कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। सास और दामाद ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया और अपने रिश्ते को सही ठहराते हुए साथ रहने की इच्छा जाहिर की।

क्या है पूरा मामला?

16 अप्रैल को अलीगढ़ के राया थाना क्षेत्र से एक महिला अपना देवी और उसका दामाद राहुल घर से अचानक गायब हो गए थे। दिलचस्प बात यह थी कि जिस दिन राहुल की शादी अपना देवी की बेटी शिवानी से होनी थी, उसी दिन वह सास के साथ फरार हो गया। घरवालों ने सास पर 5 लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर भागने का आरोप लगाया था। हालांकि, अपना देवी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह केवल 200 रुपये और मोबाइल फोन लेकर घर से निकली थीं।

See also  आगरा: बागियों को मनाने में जुटी भाजपा, कहीं नोट तो कहीं मनोनीत का प्रलोभन

राहुल का पक्ष: “मैं सिर्फ इन्हें बचाने गया था”

राहुल ने पुलिस पूछताछ में कहा, “इनका पति इन पर अत्याचार करता था। मारता-पीटता था, गालियां देता था। मैं इन्हें बचाना चाहता था। 6 अप्रैल को जब शॉपिंग करने निकला था, तभी इनका फोन आया और इन्होंने कहा कि अगर तुम नहीं आए तो मैं अपनी जान दे दूंगी। इसलिए मैं इनके पास गया।”

राहुल ने ये भी कहा कि दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है और अगर अपना देवी चाहें, तो वह उनसे शादी करने को तैयार हैं।

अपना देवी का पक्ष: “अब राहुल ही मेरा पति है”

अपना देवी ने खुलकर कहा, “मेरे पति जितेंद्र ने एक बार कह दिया था कि तुम राहुल के साथ ही भाग जाओ। जब पति ऐसा आरोप लगाए, तो पत्नी क्या करे? मैंने राहुल को अपनी मजबूरी बताई और उसने मुझे समझा। अब मैं राहुल को ही अपना पति मानती हूं।”

See also  अपहरण, दुराचार एवं पॉक्सो एक्ट के आरोपी की जमानत खारिज

उन्होंने यह भी बताया कि दोनों कासगंज में मिले थे, फिर बरेली होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहां एक होटल में ठहरे और राहुल नौकरी तलाश रहा था ताकि गुजारा हो सके।

थाने में किया सरेंडर, अब होगी कानूनी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने और पुलिस द्वारा उत्तराखंड तक में तलाश शुरू किए जाने के बाद, दोनों ने सरेंडर करने का फैसला किया। दिल्ली होते हुए अलीगढ़ लौटकर दोनों राया थाने पहुंचे।

फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और चोरी तथा गहनों के आरोपों की जांच की जा रही है।

Also Read: पत्नी को है गंदी मूवीज देखने का शौक, कभी भी करती है हस्तमैथुन, तलाक की अर्जी लेकर पहुंचा पति तो कोर्ट ने खारिज की मांग, कही ये चौंकाने वाली बात

See also  Crime News: करोल बाग के बार में अश्लील डांस: दिल्ली पुलिस का बड़ा छापा, सात लड़कियां गिरफ्तार!

See also  झांसी में पेंशनर्स एसोसिएशन ने चलाया वृक्षारोपण अभियान, 'गौरैया बचाओ' से जोड़ा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement