घिरोर,खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के ग्राम कोसमा हिनूद व कस्बा घिरोर में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशित क्रम में जिलाधिकारी मैनपुरी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय मैनपुरी डॉक्टर श्वेता सैनी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मैनपुरी ए0 के0 पाठक के साथ टीम द्वारा होली त्योहार के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम कोसमा हिनूद स्थित फिरोज की कचरी निर्माण इकाई से दो रंगीन कचरी के नमूने संग्रहित किए गए तथा लगभग 820 किलोग्राम कचरी सीज करके निर्माता की अभिरक्षा में दी गई।
वहीं कस्बा घिरोर स्थित विजय कुमार की ओम सांई ट्रेडिंग कंपनी नामक बूरा निर्माण इकाई पर छापा मारा गया तथा एक बूरा व एक अपमिश्रक का नमूना संग्रहित किया गया परिसर में अत्यधिक गंदगी पाई गई जिसे तत्काल दूर करवाने के सख्त निर्देश दिए गए, घिरोर के मोहल्ला फर्रास स्थित यावारिस ट्रेडर्स नामक बूरा निर्माण इकाई से बूरा का एक नमूना संग्रहित किया गया निर्माता मौके पर निर्माण इकाई का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयदीप मौर्य, प्रदीप कुमार, इंद्रजीत सिंह,सनोज कुमार थाना घिरोर पुलिस कांस्टेबल विष्णू भदौरिया, कांस्टेबल नहार सिंह आदि मौजूद रहे ।