मुख्यविकास अधिकारी के नेतृत्व में किया गया बैठक का आयोजन
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति के आवेदनों का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन द्वारा पुनर्सत्यापन कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें निर्देश दिये गये कि समस्त माध्यमिक कॉलेज एवं मदरसो के संस्थाध्यक्ष (HOI) / इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) तथा सभी आवेदक छात्र / छात्राओं को समय सारिणी के अनुसार बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सी०एस०सी०एस०पी०वी०, एटा आदि मौजूद रहे। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर एटा में बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन हेतु कैम्प लगाया गया जिसमें लगभग 80 प्रतिशत (INO) / (HOI) का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन करा दिया गया। कल से छात्र / छात्राओं का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।