अमेठी : मौजमगंज गांव में एक मस्जिद के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे कथित नकाब पोश बाबा को बुधवार की रात को गांव वालों ने एक किशोरी के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
मौजमगंज के टिकरा गांव के सामने बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बाग में बनी मस्जिद के पास कथित बाबा सात वर्ष से झोपड़ी बनाकर रह रहा था। किसी को उसके मूल निवास के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यहां तक कि वह हमेशा अपना चेहरा ढककर रखता था। विगत सात वर्षो में उसका चेहरा किसी ने नहीं देखा।
बाबा-किशोरी के साथ था आपत्तिजनक अवस्था में
धीरे-धीरे उसके अनैतिक कृतियों की भनक गांव वालों को लगने लगी, तो गांव वालों ने उस पर निगाह रखना शुरू कर दिया। बुधवार की आधी रात को जब गांव वाले दूर से निगाह रखे थे तो एक युवती उसकी झोपड़ी की तरफ जाती हुई दिखाई पड़ी। गांव वालों ने कुछ देर रुक कर झोपड़ी के अंदर जाकर देखा तो युवती और बाबा आपत्ति जनक अवस्था में दिखाई पड़े। झोपड़ी में अश्लील गाना बज रहा था।
ग्रामीण महिला और पुरुष मिलकर दोनों को घसीट कर बाहर लाए तथा जमकर पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बाबा ने अपना नाम नरोदा बताया है। किशोरी के पिता की शिकायत पर पास्को अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।