जैथरा (एटा)। नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले में जैथरा पुलिस की नई थ्योरी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। जहां एक ओर परिजन इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, वहीं अब पुलिस ने पीड़िता की मां पर ही बड़ा संदेह जाहिर कर दिया है।
पुलिस का दावा है कि किशोरी की मां ने ही अपनी बेटी को मारकर कहीं छुपा दिया है, और अब मामले को दूसरा रूप देकर पुलिस पर दबाव बना कर आरोपियों को जेल भेजवाना चाह रही है। यह बयान तब आया है जब मामला पहले ही पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में घिरा हुआ है। पीड़ित मां का आरोप की पुलिस ने उसकी बेटी और आरोपी को एक साथ गिरफ्तार किया था किंतु केवल मेरी बेटी को ही न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आरोपी पक्ष से मोटी रकम लेकर उसे छोड़ दिया। पुलिस और आरोपी की सांठ गांठ के चलते 10 अप्रैल को आरोपी ने पुनः उसी घटना को अंजाम दे डाला।
गौरतलब है कि आरोपी युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप हैं। जैथरा थाने में अपराध दर्ज किया गया और नाबालिग किशोरी और आरोपी युवक को बरामद कर थाने लाया गया, लेकिन आरोपी को तीन दिन की हिरासत के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद 10 अप्रैल को किशोरी दोबारा गायब हो गई।
अब पुलिस का कहना है कि इस बार किशोरी को अगवा नहीं किया गया, बल्कि उसकी मां ने ही उसे कहीं छुपा दिया है या फिर उसके साथ कुछ और हुआ है, जिसे परिजन छिपा रहे हैं।
किशोरी की मां का कहना है, जिस पुलिस से हमें न्याय की उम्मीद थी, वही अब हमें ही दोषी ठहरा रही है। अगर हमारी बच्ची को कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
अब देखना यह है कि पुलिस की यह थ्योरी सही साबित होती है या यह भी एक और कोशिश है मामले से ध्यान भटकाने की। फिलहाल परिजन दहशत में हैं, और अपनी नाबालिग बेटी की तलाश कर रहे हैं।