अपहृत बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब, अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | दिसंबर महीने की 14 तारीख की रात्रि में थाना कविनगर पर एक नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की सूचना प्राप्त हुई | शीघ्र ही एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना कविनगर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन कर दिया | विवेचना के दौरान गठित टीमों ने साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इस घटना के अभियुक्त सलमान पुत्र शौकत अली निवासी अमरोहा की पहचान की | जिसके तुरंत बाद से टीमों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृत बालिका की बरामदगी के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया |

See also  आगरा में पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला: मजाक में सांवला कहने पर पत्नी ने की शिकायत

मंगलवार को कविनगर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली की अभियुक्त सलमान अपहृत बालिका को लेकर शादी करने के उद्देश्य से नए रेलवे स्टेशन गाजियाबाद पर आने वाला है | जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीमों ने गाजियाबाद नए रेलवे स्टेशन पर फील्डिंग लगा दी और अंततः अभियुक्त सलमान को गिरफ्तार करते हुए अपहृत बालिका की बरामदगी सुनिश्चित की | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सलमान से पूछताछ में पता चला कि वह एक ग्रेजुएट है और गोविंदपुरम में विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में जॉब लगवाने की कंसलटेंसी ऑफिस चलाता है | पूर्व में भी उसने दो लड़कियों के साथ शादी की है | इस घटना के लिए बच्ची का अपहरण करने के लिए उसने अपने साथी मुहीत निवासी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ की मदद ली थी | जिसकी मदद के माध्यम से अभियुक्त को उत्तराखंड उधम सिंह नगर के काशीपुर शहर में आश्रय मिला था | अभियुक्त के साथी मुहीत को पूर्व में ही कविनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है | इस घटना के अनावरण का श्रेय थाना कविनगर पुलिस टीम को जाता है |

See also  राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अयोध्या नाथ श्री राम मंदिर में धूमधाम से मनाया

उपरोक्त घटना के संबंध में डीसीपी सिटी की बाइट

See also  नेत्र शिविर में 256 रोगियों ने लिया चिकित्सा का लाभ, 69 मोतियाबिंद के मरीजों को हुआ ऑपरेशन का लाभ
Share This Article
Leave a comment