तीन साल की बालिका को थाना पुलिस ने मां से मिलाया

Aditya Acharya
1 Min Read

किरावली। थाना सिकंदरा अंतर्गत शास्त्रीपुरम डूडा फ्लैट निवासी दिव्यांशी पुत्री सुभाष चन्द्र गुप्ता का अपने पति मनमोहन निवासी किरावली से काफी समय से विवाद चल रहा है। दिव्यांशी द्वारा पुलिस कमिश्नर को दी गयी शिकायत में पति पर पुत्री राधिका(3 वर्ष) को विगत 11 मार्च को घर से गुपचुप तरीके से ले जाने की शिकायत की थी। पीड़िता ने इस मामले में थाना सिकंदरा और किरावली थाने पर पुत्री दो दिलवाने की गुहार लगायी, लेकिन सुनवायी नहीं हुई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर से गुहार लगायी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना पुलिस सक्रिय हो गयी। राधिका को उसके पिता के घर से लाकर उसकी मां दिव्यांशी को सौंप दिया। थाने पर राधिका के माता और पिता में काफी देर तक खींचतान होती रही। बाद में दिव्यांशी अपनी पुत्री को लेकर चली गयी।

See also  रिश्तेदारी खत्म, अब पार्टी में कभी नहीं करेंगे शामिल - शिवपाल, सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी जीजा को लेकर जमकर साधा निशाना
See also  ग्वालियर: मां की आंखों में मिर्ची डालकर बच्चे का अपहरण, पुलिस ने शुरू की तलाश
Share This Article
Leave a comment