शिवम गर्ग,
कस्बे की बढ़ेगी सुंदरता, लोगों में खुशी का माहौल
मैनपुरी (घिरोर) – नगर पंचायत घिरोर के चेयरमैन द्वारा किए गए अथक प्रयासों से कस्बे का बहुप्रतीक्षित कार्य शुरू हो चुका है इसको लेकर कस्बे में खुशी का माहौल है।
आपको बताते चलें कि कस्बे में नगर पंचायत के द्वारा थाने वाली गली से लेकर खारजा बंबा तक डिवाइडर बना हुआ है जो कि जीर्णक्षीण स्थिति में पहुंच चुका है। जिसका निर्माण सन 2008 – 09 में हुआ था। लेकिन देखरेख के अभाव में डिवाइडर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। पूर्व में कस्बा वासियों के द्वारा डिवाइडर की मरम्मत एवं पुनः निर्माण के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली । लेकिन मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयासों से डिवाइडर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ तो लोगों में खुशी दौड़ गई।
चेयरमैन प्रतिनिधि अभिषेक जैन ने बताया कि चुनाव में जनता से किया गया डिवाइडर निर्माण का वादा पूर्ण होने जा रहा है । लगभग एक करोड़ की लागत से डिवाइडर का पुनः नव निर्माण कार्य हो रहा है जिसके तहत डिवाइडर को मजबूत और आकर्षित बनाया जाएगा ।
डिवाइडर के बीच में सुंदर पौधे, सोलर लाइट और विक्टोरिया लाइट भी लगेगी जिससे कस्बा रात में जगमग और रोशन नजर आएगा। डिवाइडर के निर्माण कार्य की शुरुआत होने से कस्बा वासियों ने सरकार और चेयरमैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।