- रायभा में चोरों ने मचाया आतंक
- लाखों के आभूषण व नकदी लेकर फरार
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा के कुकथला चौकी अंतर्गत गांव रायभा में बीती देर रात्रि आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोल दिया। इस दौरान एक ग्रामीण की बदमाश से भिड़ंत हो गयी,मौके का फायदा उठाकर बदमाश साथियों सहित भाग निकला।
बता दें कि घटना को रात्रि लगभग एक बजे अंजाम दिया गया। रायभा के रेलवे फाटक पार वाले इलाके में महावीर और कुलमान सिंह के घरों में बदमाश कूद गए। कुलमान सिंह के घर में चोरी करने के बाद बदमाश महावीर सिंह के घर में चोरी करने लगे, इसी दौरान महावीर सिंह को जगार हो गयी। उसने एक बदमाश को पकड़ लिया।
बदमाश ने महावीर की कनपटी पर तमंचा तान दिया,जिससे भयभीत महावीर को बदमाश को छोड़ना पड़ा। बताया जाता है कि रायभा के दोनों घरों में से लाखों रूपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण और नकदी को चोरी करने के बाद बदमाशों ने नगला पूर्णा गांव के एक घर में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे।
अछनेरा सर्किल में बढ़ीं वारदातें
आपको बता दें कि हाल के दिनों में अछनेरा सर्किल में चोरी की घटनाओं का ग्राफ एकदम बढ़ गया है। किरावली में बैटरी शॉप, पुरानी मस्जिद के पास घर, महुअर के बाद अब रायभा में हुई चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महुअर और रायभा की घटनाओं में ग्रामीण खुद बदमाशों से भिड़े हैं।
इनका कहना है
अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
अनुराग शर्मा-थाना प्रभारी, अछनेरा